दुर्ग जिले के नंदिनी बीएसपी टाउनशिप स्थित स्ट्रीट नंबर 36 के क्वार्टर में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया। आग लगने की इस घटना में 35 वर्षीय जागेश्वरी साहू और उसकी 7 वर्षीय बेटी दिव्यांशी साहू की जलकर मौत हो गई। आग कैसे लगी, मामला आत्महत्या का है या कुछ और, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है।
आग की लपटों में झुलस गईं मां-बेटी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जागेश्वरी साहू के पिता, जो भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, रोज़ाना की तरह सुबह करीब छह बजे टहलने निकले थे। जब वे वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि घर से धुआं उठ रहा है। तत्काल पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जो अंदर से बंद था। अंदर प्रवेश करते ही देखा गया कि मां-बेटी आग की लपटों में झुलस चुके थे।
पुलिस ने लिया स्थिति का जायजा
सूचना मिलते ही थाना नंदिनी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना की जांच शुरू की। पुलिस द्वारा सभी संभावित पहलुओं से जांच की जा रही है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज कचंदूर भेज दिया है। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है और यह जांच का विषय बना हुआ है कि आग दुर्घटनावश लगी या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।