Left Banner
Right Banner

इटावा में दर्दनाक हादसा: निर्माणाधीन मकान के खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत

इटावा: फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. परम कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान के खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. इस घटना ने एक बार फिर निर्माणाधीन इमारतों में सुरक्षा व्यवस्था की कमी को उजागर किया है.

मृतक की पहचान: मृतक बच्चे की पहचान कृष्ण पाल के रूप में हुई है. वह पांचवीं कक्षा का छात्र था और बचपन से ही मानसिक रूप से कमजोर था. उसका इलाज कानपुर के अस्पताल में चल रहा था.

कृष्ण पाल रविवार शाम 5 बजे से घर से लापता था. परिवार और पुलिस पूरी रात उसकी तलाश करते रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. सोमवार सुबह 5 बजे घर के पास बने निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में एक चप्पल तैरती दिखी. पिता नीरज पाल ने जब टैंक में उतरकर देखा तो कृष्ण का शव मिला.

परिवार में कोहराम: घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पिता नीरज पाल खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. कृष्ण पाल के दो बेटे थे, जिनमें से बड़ा बेटा 16 वर्ष का है और नौवीं कक्षा में पढ़ता है. इस दुखद घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है.

पुलिस की कार्रवाई:

मौके पर मंडी चौकी प्रभारी नितिन चौधरी पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पिता ने बताया कि उनके घर के पास बने 11 फीट गहरे टैंक में 7 फुट पानी था. अगर टैंक में पानी नहीं होता तो शायद उनके बेटे की जान बच जाती. उन्होंने खुले पड़े टैंक की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए मकान मालिक को हिदायत देकर टैंक को बंद करने की बात कही है. पुलिस ने पंचायत नामा भरकर अपनी कार्यवाही कर दी है.

स्थानीय लोगों में आक्रोश: इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि अगर टैंक ढका होता तो हादसा टाला जा सकता था. लोगों ने निर्माणाधीन मकान मालिकों की लापरवाही पर नाराजगी जताई है.

Advertisements
Advertisement