Left Banner
Right Banner

इटावा में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटी की मौत, पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक सवार चार लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए.

इकदिल थाना क्षेत्र के कायस्थान निवासी अजीत शर्मा अपनी पत्नी डॉली शर्मा, चार वर्षीय बेटी सौम्या और ढाई वर्षीय बेटे करण के साथ बाइक पर कायमगंज स्थित अपनी रिश्तेदारी से लौट रहे थे. भरथना चौराहे के पास सर्विस रोड से होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचते ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी.

ओवरटेकिंग बनी हादसे की वजह:

पुलिस के अनुसार, बाइक सवार ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने भी बाइक को ओवरटेक करने की कोशिश की. तभी बाइक ट्रक के संपर्क में आ गई और दुर्घटना घट गई. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Advertisements
Advertisement