Left Banner
Right Banner

इटावा में दर्दनाक हादसा: होम डिलीवरी कर्मी की मौत, प्रशासन की लापरवाही उजागर…

इटावा : बसरेहर थाना क्षेत्र में इटगांव-कुम्हावर रोड पर स्थित खड़कोली के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है. विलंदा रजवाह की पुलिया पर सुरक्षा दीवार नहीं होने के कारण बाइक सवार होम डिलीवरी कर्मी की मौत हो गई. मृतक की पहचान सौरभ कुमार यादव (35) के रूप में हुई है, जो ऊनवा संतोषपुर के रहने वाले थे. वह अपने पिता रामसेवक यादव के एकलौते पुत्र थे. सौरभ की पत्नी अंजू देवी और दो बच्चे 9 वर्षीय पलक और 7 वर्षीय आरव हैं. परिवार के भरण-पोषण के लिए वह इटावा में होम डिलीवरी का काम करते थे.

घटना कल रात की है, जब सौरभ काम से घर लौट रहे थे. घने कोहरे और पुलिया पर सुरक्षा दीवार नहीं होने के कारण वह रजवाहे में जा गिरे. सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर गए, तब उन्होंने पुलिया के नीचे पानी में बाइक का पिछला हिस्सा देखा. पास जाकर देखने पर पानी में एक व्यक्ति का शव मिला. बसरेहर थाना प्रभारी समित चौधरी को सूचना मिलते ही वह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इटावा फॉरेंसिक टीम की मदद से शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया पर सुरक्षा दीवार नहीं होने के कारण यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इटगांव-कुम्हावर रोड की इस पुलिया पर जल्द से जल्द डिवाइडर का निर्माण कराया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हों. यह घटना एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है. सौरभ कुमार यादव की मौत से एक परिवार का सहारा छिन गया है. प्रशासन को चाहिए कि वह इस मामले में तुरंत कार्रवाई करे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए.

Advertisements
Advertisement