Vayam Bharat

इटावा में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से आरपीएफ जवान की मौत

इटावा : फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक के पास खड़े आरपीएफ जवान राजेश कुमार को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई.

Advertisement

मृतक राजेश कुमार 47 वर्ष के थे और नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. वे मूल रूप से मैनपुरी के रहने वाले थे और वर्तमान में भिंड में तैनात थे। घटना के समय वे इटावा में थे.

यह हादसा फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के गौरापुरा मोड़ के पास हुआ. बताया जा रहा है कि राजेश कुमार अपनी बाइक के पास खड़े होकर कुछ सामान ले रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. इस भीषण टक्कर में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. राजेश कुमार के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर करता है. तेज रफ्तार वाहन चलाना न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा होता है.

Advertisements