गोंडा में दर्दनाक हादसा: खेलते-खेलते दो बच्चे गड्ढे में गिरे, एक की मौत…परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

गोंडा: जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत वरडांण्ड के मजरा पूरे तिलक में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। गांव के बाहर ईंट भट्टे के पास बने पानी भरे गड्ढे में खेलते समय दो बच्चे गिर गए। हादसे में एक बच्चा किसी तरह बाहर निकल आया, जबकि दूसरा बच्चा गहरे पानी में डूब गया। ग्रामीणों की मदद से बच्चे को बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मृतक 10 वर्षीय राज, कैलाश प्रजापति का पुत्र था और तीन भाइयों में सबसे छोटा था। परिजनों ने बताया कि राज बिना बताए खेलने के लिए घर से निकला था। देर तक घर न लौटने पर परिजन उसकी तलाश में निकल पड़े। तभी कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे गड्ढे में गिरे हैं। तुरंत राज को गड्ढे से निकाला गया और बेहोशी की हालत में इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मासूम की अचानक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। इटियाथोक के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यह हादसा खेलते समय हुआ, जिसमें दो बच्चे गड्ढे में गिर गए थे। एक बच्चा सुरक्षित बाहर निकल आया, लेकिन दूसरा बच्चा डूब गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे खतरनाक खुले गड्ढों को जल्द से जल्द पाटा जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की कोई और दुःखद घटना न हो।

Advertisements