मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सावन महीने की कांवड़ यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर मंगलवार देर रात करीब 1 बजे एक बेकाबू कार ने शिव भक्तों को कुचल दिया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हैं।
मृतकों में तीन लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। ये सभी कांवड़ यात्रा पर निकले थे और झरने से जल लेकर अपने गांव सिमरिया लौट रहे थे। हादसा शिवपुरी लिंक रोड के शीतला माता मंदिर तिराहे के पास हुआ, जहां कार ने सड़क किनारे चल रहे कांवड़ियों को टक्कर मारी और फिर खाई में जा गिरी।
हादसे के बाद कंपू, जनकगंज, माधौगंज और झांसी रोड थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई में गिरी कार को सीधा किया और घायलों व शवों को जेएएच अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। डॉक्टरों ने मौके पर तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
सीएसपी हीना खान ने बताया कि कार काफी तेज गति में थी। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि टायर फटने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया। कार पलटने के बाद उसमें कोई नहीं मिला, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ड्राइवर और अन्य लोग हादसे के बाद मौके से फरार हो गए।
हादसे में जिनकी जान गई, उनके नाम हैं: पूरन बंजारा, रमेश बंजारा, दिनेश बंजारा (सभी निवासी सिमरिया घाटीगांव) और धर्मेंद्र उर्फ छोटू। ये सभी एक ही गांव के रहने वाले थे और दो दिन पहले कांवड़ भरने के लिए निकले थे। बुधवार को महादेव का जलाभिषेक होना था, लेकिन उससे पहले ही यह दुखद हादसा हो गया।
पुलिस अब कार मालिक और उसमें सवार लोगों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है। ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों में इस हादसे के बाद शोक और आक्रोश का माहौल है।