Vayam Bharat

जौनपुर में दर्दनाक हादसा: सरकारी वाहन ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर,ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

जौनपुर : जनपद के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के भवानीगंज (खरगसीपुर) गांव के पास बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ.इस हादसे में एक सरकारी वाहन ने बाइक सवार रामनरेश बनवासी (निवासी पूरेलला ) को जोरदार टक्कर मार दी.हादसे में रामनरेश गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तत्काल उपचार के लिए रामपुर अस्पताल रेफर किया गया.

Advertisement

ग्रामीणों ने किया मार्ग जाम

इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमालापुर-बाबतपुर मार्ग को जाम कर दिया.उन्होंने हादसे के लिए जिम्मेदार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.सूचना मिलने पर नेवढ़िया, रामपुर और सुरेरी थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

घंटों चले हंगामे के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल थाना क्षेत्र के खमरिया डमुआन गांव निवासी चालक राहुल कुमार दुबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 338 और 273 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है.

थानाध्यक्ष का बयान

नेवढ़िया थानाध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय ने बताया कि घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है.उन्होंने कहा कि पुलिस ने चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements