मऊगंज : नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कैछुआ गांव में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की दुखद घटना सामने आई है. शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात रवि कुशवाहा (पुत्र सिद्ध मुनि कुशवाहा) ने अपने घर में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली. इस दर्दनाक घटना की जानकारी परिजनों को शनिवार सुबह मिली, जिसके बाद गांव में मातम पसर गया.
सूचना मिलते ही नईगढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर पंचनामा तैयार किया. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी भेजा गया. पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया, जिससे घर में कोहराम मच गया.
प्रधान आरक्षक रामकुमार भास्कर ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस यह जानने में जुटी है कि आखिर किन परिस्थितियों में युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया. अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके.
गांव में इस घटना को लेकर शोक का माहौल है. हर कोई इस असामयिक घटना से स्तब्ध और दुखी नजर आ रहा है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हर पहलू को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है.