कोरबा में दर्दनाक हादसा: नशे में मालगाड़ी के सामने कूदकर व्यक्ति ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दुरपा रोड पर एक व्यक्ति ने चलती मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। यह हृदयविदारक घटना मृतक के घर के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर हुई। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 52 वर्षीय महादेवा दास के रूप में हुई है, जो जीटीपी कंपनी में कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ दिनों से लगातार अत्यधिक शराब का सेवन कर रहे थे और घटना के समय भी नशे की हालत में थे।

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही मालगाड़ी ट्रैक के पास पहुंची, ड्राइवर ने उन्हें ट्रैक से हटने के लिए कई बार हॉर्न बजाया, लेकिन महादेवा दास ने अचानक ट्रेन के सामने छलांग लगा दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र सागर दास ने बताया कि उनके पिता की तबीयत खराब चल रही थी, जिस कारण उन्हें कार्य से छुट्टी मिली हुई थी। घर पर रहने के दौरान वे अत्यधिक शराब पीने लगे थे।

Ads

परिवार के सदस्य उन्हें रोकने और समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी। इससे पहले भी उन्होंने आत्महत्या करने का प्रयास किया था, लेकिन उस समय समय रहते उन्हें बचा लिया गया था। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और रेलवे आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और परिजनों के बयान दर्ज किए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisements