कोरबा में दर्दनाक हादसा, धंसे कुएं में एक ही परिवार के तीन लोग लापता

कोरबा: जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत जटगा चौकी क्षेत्र के ग्राम धनवार से एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गांव में एक कच्चा कुआं अचानक धंस गया, जिसकी चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन सदस्य लापता हो गए हैं. ग्रामवासियों के अनुसार, कुएं के पास तीन जोड़ी चप्पलें मिलीं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि तीनों लापता लोग मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया गया. मौके पर दो जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. प्रशासन और स्थानीय पुलिस की निगरानी में बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है, ताकि समय रहते दबे हुए लोगों को निकाला जा सके.

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी 65 वर्षीय छेदूराम श्रीवास ने गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी की समस्या से निपटने के लिए अपने खेत में एक कच्चा कुआं खुदवाया था, जिसकी गहराई लगभग 40 फीट थी. लेकिन अचानक यह कुआं धंस गया और यह हादसा हो गया. इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल है. ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा है और सभी लापता लोगों के सुरक्षित मिलने की दुआ कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement