कोटा: जिले के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में घर से फैक्ट्री जा रहे युवक की बाइक को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक की दो साल पहले शादी हुई थी. उसका एक साल का छोटा बच्चा है. लोगों ने बताया कि इस जगह पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. प्रशासन को कई बार कहने के बाद भी अब तक यहां स्पीड ब्रेकर नहीं बनवाए गए हैं.
नाइट शिफ्ट के बाद घर जा रहा था युवक
अनंतपुरा थाना क्षेत्र में भामाशाह मंडी रोड पर रविवार रात तेज रफ्तार ट्रक ने अनंतपुरा के कोलीपाड़ा क्षेत्र के निवासी बाइक सवार विजय महावर (34) को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि विजय महावर की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने पुलिस को तुरंत सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने विजय को एंबुलेंस की मदद से एमबीएस मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया.
हादसे के बाद परिवार में मचा कोहराम
मृतक के पड़ोसी सतीश ने बताया कि इस जगह पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. प्रशासन को कई बार कहने के बाद भी अब तक यहां स्पीड ब्रेकर नहीं बनवाया गया है. विजय की दो साल पहले शादी हुई थी। परिवार की पूरी जिम्मेदारी उसी पर थी. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा है.
अनंतपुरा थाने के एएसआई जी.एल. मीणा ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम परिजनों की मौजूदगी में करवाकर उन्हें सौंप दिया है. ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब मामले की पूरी जांच में जुटी है.