लखीमपुर खीरी : तहसील पलिया के नगला गांव में घर के बाहर सड़क पर खड़े एक 10 वर्षीय बालक को बालू भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली रौंदते हुए निकल गई. घटना में बालक की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राॅली के साथ चालक को हिरासत में लिया है. मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग सीएचसी में मौजूद हो रहे है.
पलिया कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला निवासी का 10 वर्षीय पुत्र निहाल अपने घर के बाहर सड़क किनारे खड़ा था. बताया जाता है इस बीच बालू भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तेजी से निकली और बालक को टक्कर मार दी. बालक उछलकर काफी दूर जा गिरा. आनन फानन उसे अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को दी तहरीर
मृतक के पिता रामजीवन ने अतरिया बड़ागांव के कुछ लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है. जिसमें उसके पुत्र की हत्या किए जाने समेत जातिसूचक गालियां देने व जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. कोतवाल मनबोध तिवारी ने बताया कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.