मैहर में दर्दनाक हादसा: छठी में शामिल होने आए थे, ट्रक ने पीछे से रौंद डाला – 8 घायल

मैहर :  रविवार सुबह 5:30 बजे एक सड़क हादसे में 8 लोग घायल हो गए. यह हादसा NH 30 पर मैहर एसपी कार्यालय के पास हुआ.सीधी से मैहर आ रही बोलेरो गाड़ी (MP 66 ZF 9048) को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी.घंटों की मेहनत के बाद सभी घायलों को गाड़ी से निकाला गया। उन्हें पहले मैहर सिविल अस्पताल मैहर ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।घायलों को गंभीर हालत में भेजा रीवा.

 


हादसे में बोलेरो चालक राजीव कुमार नापित (35) समेत सभी यात्री घायल हो गए. घायलों में प्रवीण चतुर्वेदी (48), उनके बच्चे सिमर (10) और पावनिक (12), श्रेयांसी शुक्ला (13), मनोज मिश्रा (42), पूजा मिश्र (35) और सविता चतुर्वेदी (40) शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है. रास्ता भटकने कार मोड़ी तभी हुई भिड़ंत

बोलेरो चालक राजीव कुमार नापित ने बताया कि सीधी से हम सब मैहर में छठी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे थे तभी हाईवे में रास्ता भटक गए और आगे निकल गए. जब वाहन वापस लाने के लिए मोड़ा इस दौरान एक ट्रक ने टक्कर मार दी.ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया.

Advertisements