मुरैना : सिविल लाइन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर चार स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना सोसायटी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है.यहां तेज रफ्तार अवैध पत्थरों से भरे एक ट्रैक्टर ने 10 वर्षीय मासूम धनंजय तोमर उर्फ छोटू को कुचल दिया. इस हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के समय मासूम अपने घर के दरवाजे पर खेल रहा था. तभी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और मां रो-रोकर बेहोश हो गई. बुजुर्ग दादा का रो-रोकर बुरा हाल है.उन्होंने कहा, “मेरे नाती के शव को देखने से पहले मुझे मौत क्यों नहीं आ गई?”
दरअसल इस क्षेत्र में आए दिन तेज रफ्तार अवैध पत्थर और अवैध से भरे हुए ट्रैक्टर ट्राली गुजर रहे हैं.जिसके कारण हादसों की संभावना बनी रहती है. ऐसे में जब मासूम धनंजय अपने दरवाजे पर खेल रहा था इसी दौरान मौत का कहर बन कर आया अवैध पत्थरों से भरा हुआ एक ट्रैक्टर और मासूम को रौंद दिया जिससे उसकी मोके पर ही मौत हो गई.
आसपास के लोगों ने बताया कि यह परिवार इस समिति को छोड़कर जाने की तैयारी कर रहा था.क्योंकि उन्हें यहां रहना रास नहीं आ रहा था.लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि मकान खाली करने से पहले अपने घर के चिराग को बुझता देखेंगे. घटना को देखने के बाद आसपास के निवासियों की आंखें भी नम हो गई.
मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस भेज दिया,वहीं पुलिस ने पूरे मामले पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी सिविल लाइन टी आई दर्शन शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक जिन रास्तों से भागा है वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. जल्द सीसीटीवी कैमरो के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.