पन्ना में दर्दनाक हादसा! आमने-सामने भिड़ीं बाइकें, दो की मौत, चार गंभीर

पन्ना : जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ इंडियन गैस एजेंसी के सामने दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

हादसा इतना भयावह था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। बाइक पर कुल छह लोग सवार थे.टक्कर के बाद दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाकी चार घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

“घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बाइक सवार नशे की हालत में थे.”

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों की पुष्टि की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर से नशे में वाहन चलाने के गंभीर खतरे को उजागर कर दिया है.

पुलिस अधिकारियों की अपील

हम सभी से अपील करते हैं कि वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और नशे की हालत में कभी भी वाहन न चलाएं.

Advertisements