पन्ना जिले में दर्दनाक हादसा: दो मासूम भाइयों की घास की झोपड़ी में आग लगने से जलकर मौत

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र के इटवा खास में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। दो सगे मासूम भाइयों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, देशु आदिवासी और उनका परिवार बृजपुर थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली के लिए घास की बनी एक झोपड़ी में रहते थे. शुक्रवार सुबह जब देशु के दो बच्चे, अंकित (2 वर्ष) और संदीप (3 वर्ष), झोपड़ी में अकेले थे, तभी अज्ञात कारणों से आग लग गई.

Advertisement

 

आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण किया और दोनों मासूम भाई उसकी चपेट में आ गए। इस दौरान, बच्चे के परिजन लकड़ी लेने गए थे. जब वे वापस लौटे तो देखा कि आग में दोनों बच्चे जलकर खाक हो चुके थे. घटना के बाद पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई की.

हालांकि आस-पास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, लेकिन आग पर काबू पाने से पहले ही झोपड़ी और बच्चे जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गए. इस हादसे से परिवार गहरे सदमे में है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements