Vayam Bharat

पेंड्रा में दर्दनाक हादसा: बाइक बचाने की कोशिश में पलटा ट्रक

पेंड्रा में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई जब एक तेज रफ्तार ट्रक, बाइक चालक को बचाने के प्रयास में, खुज्जी नदी के किनारे जा गिरा. यह हादसा पेंड्रा-कोरबा मुख्य मार्ग पर हुआ, जहां एक 35 टन वजनी शटर का सामान लदा ट्रक रायपुर से मनेद्रगढ़ जा रहा था.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक जब खुज्जी नदी के पास पहुंचा, तो सामने से आ रही एक बाइक को बचाने की कोशिश में चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और ट्रक नदी के किनारे पलट गया. गनीमत रही कि ट्रक चालक समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा, हालांकि उसे मामूली चोटें आई हैं.

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। ट्रक में फंसा सामान निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गई.

ट्रक चालक ने बताया कि वह बाइक चालक को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने को तैयार था. उसने कहा, मैं बाइक चालक को देखकर घबरा गया और मैंने उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन, दुर्भाग्य से मैं ट्रक को नियंत्रित नहीं कर पाया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के चलने से हादसे होते रहते हैं. उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने के साथ यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने की मांग की है.

Advertisements