सूरजपुर/प्रतापपुर: प्रतापपुर क्षेत्र के दवनकरा पंचायत भवन के पास हाईवे पर सोमवार की रात एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया. ग्राम सेमई गवटिया पारा निवासी कतवारी पैकरा (उम्र लगभग 30 वर्ष) की अचानक सड़क पर मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, मृतक कतवारी पैकरा 15 सितम्बर को अपने मामा जसलाल के घर ग्राम मटीगड़ा काम करने गया था. अगले दिन 16 सितम्बर को वह बिना नंबर की बजाज मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था. बताया जाता है कि जैसे ही वह दवनकरा पंचायत भवन के पास हाईवे मेन रोड पर पहुंचा, तभी पोड़़ी मोड़ की ओर से तेज रफ्तार ट्रेलर (क्रमांक CG-04 QG 8431) अचानक सामने आ गया. ट्रेलर चालक ने कथित रूप से तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी.
हादसा इतना भयावह था कि कतवारी पैकरा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सिर में आई गंभीर चोटें उसकी तत्काल मौत का कारण बनीं. मामले की सूचना पर थाना चंदोरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 106(1) BNS के तहत अपराध पंजीकृत कर लिया है. प्रकरण क्रमांक 97/2025 दर्ज कर विवेचना की जा रही है.
स्थानीय लोग हादसे को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. सवाल यह भी उठ रहे हैं कि— क्या यह सिर्फ एक साधारण दुर्घटना थी या किसी बड़ी लापरवाही/साजिश का हिस्सा? ट्रेलर की रफ्तार इतनी ज्यादा क्यों थी, जबकि बारिश और सड़क की हालत खराब बताई जा रही है मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट न होना भी कई संदेह खड़े कर रहा है. पुलिस ने अभी तक स्पष्ट बयान नहीं दिया है, परंतु ग्रामीणों के बीच यह घटना रहस्य और सस्पेंस बन गई है.