रायबरेली :यूपी के रायबरेली जनपद के गदागंज थाना क्षेत्र में आज सुबह शौच के लिए घर से निकले एक किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई.घटना की जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.सूचना पर पहुंची गदागंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे पाही दाउदपुर गड़ई निवासी गया प्रसाद का 17 वर्षीय बेटा बृजेश कुमार गुरुवार सुबह को गांव के बगल से गुजरने वाली रेलवे ट्रैक की तरफ गया हुआ था.तभी कानपुर को जाने वाली फास्ट पैसेंजर की चपेट में आ गया और ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई.घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा गई.
घटना की सूचना ट्रेन के ड्राइवर के द्वारा स्टेशन मास्टर जलालपुर धई को दी गई. सूचना पर पहुंची गदागंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.पुलिस की माने तो किशोर कुछ मानसिक रूप से विक्षिप्त था.
ग्राम प्रधान संतोष मौर्य ने बताया कि युवक शौच के लिए गया था तभी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है.गदागंज थाना प्रभारी दयानंद तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है.