रायबरेली: लालगंज क्षेत्र के दीपेमऊ मोड़ के पास चक पंचम दतौली निवासी योगेश यादव अपना मकान बनवा रहे थे. तीसरी मंजिल पर काम चल रहा था. तभी अचानक जिस चहली पर मजदूर और मिस्त्री खड़े थे. वह टूट गई और मकान निर्माण में लगे मिस्त्री और मजदूर चहली टूटने से नीचे आ गिरे.
तीनों लोगों को लालगंज सरकारी अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान इलाज रमेश उर्फ गुड्डू मिस्त्री (50), रामू निवासी चचिहा व ददरी निवासी रज्जब अली की मौत हो गई. मजदूरों के इलाज में लगे डॉक्टर सत्यजीत ने बताया कि मकान निर्माण में लगे ददरी निवासी रज्जब अली, चचिहा निवासी रामू व रमेश कुमार उर्फ गुड्डू मिस्त्री पुत्र छंगालाल को गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए लाया गया था. दौरान इलाज रमेश उर्फ गुड्डू मिस्त्री और रामू पुत्र मेड़ी लाल की मौत हो गई है.
रमेश मिस्त्री की मौत से परिवारी जनों में कोहराम मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही एडिट करने सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी और प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह और कस्बा इंचार्ज नितिन मलिक मय फोर्स मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए कार्यवाही करने का आश्वासन दिया.