रायबरेली में दर्दनाक हादसा: बड़ा भाई कुएं में कूदा तो बचाने के लिए छोटे भाई ने भी लगाई छलांग, एक की मौत

रायबरेली: रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां घर से नाराज़ होकर एक युवक ने कुएँ में छलांग लगा दी. वहीं युवक को बचाने के लिए दौड़ा उसका छोटा भाई भी कुएँ में गिर गया. जहां छोटे भाई को तो ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया जबकि बड़े भाई की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है. वहीं घटना को लेकर लोगों ने अफवाह उड़ा दी थी कि सांड के हमले से युवक कुएं में गिरा है. हालांकि, पुलिस ने ये साफ कर दिया कि युवक ने खुद से छलांग लगाई है. सांड के हमले से उसकी जान नहीं गई है.
मामला डीह थाना क्षेत्र के गुलाबगंज गांव हैं. यहां के रहने वाले अरुण यादव पंजाब जाने के लिए घर वालों से पैसा मांग रहा था. बताते हैं कि घर वालों ने पैसा देने से इंकार कर दिया तो उसने गुस्से में घर के पास स्थित कुएँ की ओर दौड़ लगा दी. अरुण का भाई अनुज यादव भी किसी अनहोनी की आशंका के तहत उसके पीछे-पीछे दौड़ने लगा. अनुज कुछ समझ पाता उससे पहले ही अरुण ने कुएं में छलांग लगा दी. अनुज उसे बचाने के चक्कर में खुद भी कुएँ में गिर गया.
जानकारी होने पर ग्रामीणों ने कुएँ में झाँका तो दोनों भाई पड़े थे. ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक अरुण यादव की मौत हो चुकी थी जबकि अनुज को जीवित हालत में अस्पताल भेजा गया है. उधर परिजनों का कहना है कि दोनों भाइयों को सांड के दौड़ाने  से ऐसी घटना हुई है. डीह थानाध्यक्ष जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि सांड के दौड़ाने की बात झूठी है. पारिवारिक विवाद के कारण युवक ने कुंए में छलांग लगाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Advertisements
Advertisement