झारखंड की राजधानी रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन युवकों की मौत के बाद हड़कंप मच गया. पिकनिक मनाने गए तीन युवक बुढ़मू में तिरु वाटरफॉल पहुंचे थे. जहां एक युवक नहाने के दौरान डूबने लगा. युवक को डूबता देख दो अन्य युवक उसे बचाने के लिए पानी में कूद गए. इस दौरान तीनों युवकों की पानी में डूबकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नए साल कोई यादगार बनाने के लिए दो सगे भाई समेत तीन दोस्त पिकनिक मनाने के लिए वाटरफॉल गए थे. ऊंचे पहाड़ से गिरता पानी तीनों के लिए काल बन गया. वाटरफॉल के पानी में नहाने के दौरान तीन युवकों की डूब कर दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई हैं, जबकि तीसरा उनका दोस्त था. तीनों मृतकों की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच है.
तीन युवकों के वाटरफॉल में डूबने से हुए दर्दनाक हादसा से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया. स्थानीय गोताखोरों ने तीनों युवकों को किसी प्रकार वाटरफॉल के गहरे पानी से बाहर निकला और स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. जांच के बाद डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान आशीष कुमार, अंकुर कुमार और दीपक गिरी के रूप में हुई है.
पिकनिक मनाने गए 3 दोस्तों की मौत
जानकारी के मुताबिक, मृतक आशीष कुमार और अंकुर कुमार दोनों सगे भाई हैं. आशीष और अंकुर कुमार रांची के हेहल के रहने वाले पदलोचन दास के दोनों बेटे थे. जबकि मृतक तीसरा युवक दीपक गिरी रांची के ही चान्हो थाना क्षेत्र के करकट गांव के रहने वाले अशोक गिरी का पुत्र था.
पिकनिक मनाने गए 2 भाई समेत तीनों छात्रों की वाटरफॉल में डूबने से मौत हो गई. वहीं युवकों की मौत के बाद उनके घर में कोहराम मच गया. नए साल की खुशियां चीत्कार और मातम में तब्दील हो गईं. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बुढ़मू थाना की पुलिस ने तीनों मृतक युवकों के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए रांची के रिम्स अस्पताल भेज दिया है.
वाटरफॉल में डूबने से हुआ हादसा
तीन युवकों की वाटरफॉल में डूब कर हुई दर्दनाक मौत की यह घटना हुए झारखंड की राजधानी रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरु वाटरफॉल में हुई. घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक, नए साल और नई गाड़ी खरीदने की खुशी में दो सगे भाई सहित तीनों युवक पिकनिक मनाने के लिए तिरु वाटरफॉल गए थे. इसी दौरान तिरु वाटरफॉल के ऊपरी हिस्से में आशीष कुमार नामक युवक नहाने के लिए चला गया. नहाने के दौरान वो गहरे पानी में डूबने लगा. उसे बचाने के लिए उसका भाई अंकुर कुमार और दोस्त दीपक गिरी भी पानी में कूद पड़े. एक को बचाने के चक्कर में तीनों युवक पानी में डूब गए और तीनों की मौत हो गई.