सोनभद्र : शुक्रवार की रात रेणुकूट में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. 34 वर्षीय साधना गिरी नाम की महिला, जो जौनपुर की रहने वाली थी, ट्रेन की चपेट में आकर मौत के आगोश में समा गई.
दर्द से कराह रही थी, फिर भी…
मृतका के पति दशरथ गिरी ने बताया कि साधना को पेट में तेज दर्द हो रहा था. थके होने के बावजूद, दशरथ दवा लेने नहीं जा सके. साधना ने खुद ही हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित एक दवाखाने से दवा लाने की बात कही.
रेलवे ट्रैक बना काल
माना जा रहा है कि साधना रेलवे ट्रैक के रास्ते ही डॉक्टर के पास जा रही थी. इसी दौरान वह दुर्भाग्यवश ट्रेन की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौत हो गई.
घटना की सुबह मिली खबर
निशा बबलू सिंह की टीम को पता चला डब्लू सिंह ने तत्काल पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी और मौके पर पुलिस टीम को बुलाया पुलिस जांच में जुटी, निशा बबलू सिंह की टीम भी सक्रियता से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. निशा बबलू सिंह की टीम भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और पुलिस प्रशासन को सूचित किया.
परिवार में मचा कोहराम
घटना की जानकारी शनिवार सुबह दशरथ को मिली, जिससे परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही दशरथ के परिवार में मातम छा गया. यह घटना एक बार फिर रेलवे ट्रैक के आसपास सुरक्षा के गंभीर मुद्दों को उजागर करती है.