सहारनपुर में दर्दनाक हादसा: कच्चे मकान की छत गिरने से मजदूर की मौत

सहारनपुर जनपद के गंगोह क्षेत्र स्थित मोहल्ला गुजरान में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां कच्चे मकान की छत भरभराकर गिर पड़ी, जिसकी चपेट में सो रहा पूरा परिवार आ गया. हादसे में 30 वर्षीय अफसरून पुत्र रशीद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और तीन छोटे बच्चे मलबे में दबने के बावजूद बाल-बाल बच गए.

Advertisement1

जानकारी के अनुसार,अफसरून अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। अचानक जर्जर छत ढह गई और पूरा परिवार मलबे में दब गया. जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग और वार्ड सभासद मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला। अफसरून को जब तक बाहर निकाला गया, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं. पत्नी इमराना, बेटी इनायत (4), बेटा हमज़ा (3) और डेढ़ वर्षीय इनाया को हल्की चोटें आई हैं.

परिजनों के मुताबिक, अफसरून मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह परिवार का पालन-पोषण करता था. वही घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसकी असमय मौत से परिवार गहरे संकट में आ गया है. पत्नी इमराना, बूढ़ी मां मसरूफन और तीन छोटे बच्चों का सहारा छिन गया है। हादसे में घरेलू सामान और खाने-पीने की वस्तुएं भी मलबे में दबकर नष्ट हो गईं।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

मोहल्ले में मातम का माहौल है और हर किसी की आंखें नम हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते जर्जर मकानों की मरम्मत पर ध्यान दिया जाता तो ऐसी त्रासदी से बचा जा सकता था.

Advertisements
Advertisement