श्योपुर : जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में गुरूवार को सीप नदी में एक बालक डूब गया.बालक भैंसों को पानी पिला रहा था.तभी यह घटना हुई.पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसकी खोजबीन की। डेढ़ घंटे बाद बालक का शव मिला.पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है.
मानपुर थाना टीआई पप्पू सिंह यादव ने बताया कि सरोदा गावं के पास सीप नदी में दोपहर के वक्त यह घटना हुई। प्रिंस माली पुत्र रामसिंह माली (15) निवासी सरोदा अपने परिवार की सात भैंसों को नदी पर पानी पिला रहा था.पानी पिलाते वक्त ही वह नदी में डूब गया.डूबने के बाद उसने शोर मचाया.
आसपास के लोगों को पता चलने पर पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से बालक की खोजबीन की.घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर प्रिंस का शव मिल गया.पुलिस ने शव को बरामद कर श्योपुर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। देर शाम पाेस्टमार्टम कराया गया.बालक के शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। टीआई यादव ने बताया कि घटना को लेकर मर्ग कायम कर लिया है। हादसे की जांच कर रहे हैं.