श्योपुर में दर्दनाक हादसा, नहर में पलटा ट्रैक्टर, चालक की मौके पर मौत

श्योपुर :  कोतवाली थाना क्षेत्र के नागदा रोड़ सीप नदी के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्रैक्टर चालक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

बडौदा थाना क्षेत्र के श्री जी गांवड़ी निवासी कमलेश मीणा ट्रैक्टर का चालक है. जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक कमलेश अपने ट्रैक्टर से घर जा रहा था. तभी ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और बह नहर में जा गिरा,जिससे बह उसके नीचे दब गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है.

कोतवाली पुलिस के मुताबिक मृतक के शव का पोस्टमार्डम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर से घर जा रहा था. जिससे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर मय ट्रॉली के साथ खुद पानी में समा गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गईं है.

घटना की जानकारी मिलने पर परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे 

कमलेश मीणा की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों की पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजन रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्डम करवाकर शब परिजनों को सुपर्द कर दिया.

Advertisements