शिवपुरी में दर्दनाक हादसा: सरसों से भरा ट्रक पलटने से मां-बेटी की मौत..

मध्य प्रदेश में बुधवार को सड़क के किनारे दुकान पर बैठी मां-बेटी के ऊपर ट्रक पलट गया. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक में सरसों से भरी हुई बोरियां रखी हुई थीं. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस जेसीबी के साथ पहुंच गई, जब तक बोरियों को हटाया, तब तक मां-बेटी जिंदगी की जंग हार चुकी थीं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement1

सड़क किनारे दुकान लगाती थी महिला

बता दें कि यह हादसा शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र में सिरसौद-चंदेरी सड़क मार्ग के साजौर गांव के पास हुआ है. महिला बंटुबाई (40) अपने परिवार के भरण पोषण के लिए सड़क किनारे दुकान लगाती थी. महिला अपनी पांच साल की बेटी पूजा के साथ बुधवार शाम को लगभग साढ़े 6 बजे दुकान पर ही बैठी थी. उसी दौरान एक ट्रक उनके ऊपर पलट गया. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. ट्रक पलटता देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस जब तक जेसीबी लेकर पहुंची, तब तक ग्रामीणों ने सरसों की बोरियों को हटाना शुरू कर दिया था, लेकिन किसी को सफलता नहीं मिल सकी. उसके बाद दूसरी जेसीबी पहुंची तो ट्रक को हटाया गया. इस दौरान दोनों के शव बरामद हो गए.

पहले भी हुई है ऐसी घटना

शिवपुरी में ट्रक पलटने का यह दूसरा मामला है, जब मां बेटी इसकी चपेट में आकर मौत के मुंह में समा गई. इससे पहले एक घटना शिवपुरी के लुडावली बस्ती में हुई थी. जहां ट्रक एक कच्चे मकान पर पलट गया था और उसमें दबकर मां और बेटी की मौत हो गई थी.

 

Advertisements
Advertisement