सीधी में दर्दनाक हादसा: करंट लगते ही जल उठा पेड़, अधेड़ की मौके पर मौत

सीधी : जिले में एक बड़ा मामला निकलकर सामने आया है जहां बकरी चराने गए एक व्यक्ति को अचानक करंट लग गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है करंट की चपेट में आने से मौत हुई है आगे की कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है.

 

सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है.शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे टमसार बैगान टोला निवासी अधेड़ रामदयाल बैगा (उम्र 50 वर्ष), जो बकरियों के लिए चारा काटने निकले थे, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामदयाल बैगा अपने घर के पास स्थित एक शो बमूर पेड़ पर चढ़कर उसकी डाली काट रहे थे। इसी दौरान पेड़ की वह डाली जिसे वे काट रहे थे, सीधे 33 केवी की हाईटेंशन लाइन से जा टकराई.जैसे ही डाली तार से छुई, तेज करंट दौड़ गया जिससे पूरा पेड़ जल उठा और उस पर चढ़े रामदयाल भी झुलस गए. घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई.

 

 

हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी.कुसमी थाना पुलिस ने तुरंत पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.इस दुखद घटना की जांच कुसमी थाने के भूपेश सिंह कलचुरी एवं कमलेश सिंह द्वारा की जा रही है.

 

 

Advertisements