सोनभद्र में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर से गिरकर 17 वर्षीय युवक की मौके पर मौत

सोनभद्र :  ओबरा क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना में 17 वर्षीय युवक की ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब युवक ट्रैक्टर में मिट्टी भरकर ले जा रहा था.

Advertisement

कैसे हुआ हादसा

कनहरा ग्राम पंचायत के निवासी सुभाष जयसवाल, जो भैया लाल जायसवाल के पुत्र थे, नर्सरी में मिट्टी गिराने के लिए जंगल से ट्रैक्टर में मिट्टी लेकर जा रहे थे. रास्ते में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया. सुभाष कुछ समझ पाते, इससे पहले ही वह ट्रैक्टर से गिर गए और ट्रैक्टर के टायर की चपेट में आ गए. युवक की मौके पर ही मौत हो गई हादसे के बाद वहां भीड लग गए गई.

परिवार में मचा कोहराम

इस घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और परिजनों को आश्वासन दिया.मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया गया है. पुलिस ने ट्रैक्टर और चालक को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.इस दुखद घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है परिवार कार्यवाही की मांग करते हुए मुआवज़ा की भी मांग की.

Advertisements