सोनभद्र : सोनभद्र के चोपन क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना में बाइक सवार दो युवकों की स्कॉर्पियो से टक्कर हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.
जानकारी के अनुसार घटना सोमवार को भरहरी गांव के परेवानाला पर हुई. मध्य प्रदेश के सुध्दां गांव निवासी संतलाल और पन्नालाल बाइक से भरहरी जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में संतलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पन्नालाल गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार स्कॉर्पियो थी. पुलिस स्कॉर्पियो चालक की तलाश कर रही है.
हादसे से क्षेत्र में सन्नाटा इस हादसे से क्षेत्र में सन्नाटा छा गया है. मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क हादसों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है.