सोनभद्र: श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और ट्रेलर की भीषण टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 गंभीर रूप से घायल हो गए. बोलेरो सवार सभी श्रद्धालु महाकुंभ स्नान कर छत्तीसगढ़ के रायपुर लौट रहे थे.हादसा बभनी के दरनखाड़ के पास हुआ.
हादसे की भयावहता
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया है. मृतकों की पहचान लक्ष्मीबाई (30) – पत्नी रामकुमार,अनिल प्रधान (37) केशपाली, थाना पुसौर, जिला रायगढ़, ठाकुर राम यादव (58), रूक्मणी यादव (56) पत्नी ठाकुर कुमार ये सभी लोगों की मौके पर मौत हो गई.
घायलों की हालत गंभीर
हादसे में सात लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है रामकुमार यादव (33) पुत्र चक्रधर यादव, दीलीप देवी (58) पत्नी चक्रधर यादव, अभिषेक यादव (6) पुत्र रामकुमार,अहान यादव (4) – पुत्र रामकुमार, योगी लाल (36) – पुत्र ठाकुर राम यादव ,हर्षित यादव (ढाई वर्ष) पुत्र योगी लाल यादव,सुरेन्द्री देवी (32) – पत्नी जोगी लाल सभी गंभीर रूप से घायल है घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना के बाद कोहराम और जांच
हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया है.स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है.पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.