सोनभद्र : दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां कुएं से पानी निकालते समय अचानक पैर फिसलने से एक ग्रामीण की डूबकर मौत हो गई. इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है.
घटना का विवरण:
धनौरा गांव के पिपराही टोला निवासी लालमन गोंड़ (45 वर्ष) शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे कुएं से पानी निकालने गए थे। कुएं से पानी निकालते समय अचानक उनका पैर फिसल गया और वे कुएं में गिर गए. कुएं में पानी अधिक होने के कारण वे डूब गए और उनकी मौत हो गई.
ग्रामीणों ने निकाला शव:
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और किसी तरह लालमन को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा:
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गांव में शोक की लहर:
लालमन की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्राम प्रधान सुभाष कुमार ने बताया कि लालमन एक गरीब परिवार से थे और उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.