सोनभद्र: मंगलवार की सुबह दुद्धी कोतवाली क्षेत्र का बीड़र गांव उस समय मातम में डूब गया, जब एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. नगवा निवासी हरिकिशुन (24) पुत्र रामवृक्ष की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. यह तीनों युवक हथवानी गांव में एक शादी समारोह से शामिल होकर अपने गांव नगवा लौट रहे थे, तभी दुद्धी की ओर से आ रही एक नई चेचिस गाड़ी से उनकी अपाची बाइक टकरा गई.
मौके पर पहुंचे ‘देवदूत’ तहसीलदार
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस हृदय विदारक घटना के तुरंत बाद, जिला मुख्यालय जा रहे दुद्धी तहसीलदार अंजनी कुमार गुप्ता की नजर सड़क पर तड़प रहे घायल युवकों पर पड़ी। उन्होंने बिना एक पल गंवाए अपनी गाड़ी रोकी और तत्काल मदद के लिए आगे बढ़े। लेखपाल अरुण कन्नौजिया और अन्य लोगों की मदद से उन्होंने गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
एक ने तोड़ा दम, दो रेफर
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने हरिकिशुन को मृत घोषित कर दिया। उसके जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हो पाई। वहीं, गंभीर रूप से घायल अन्य दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
पुलिस ने शुरू की जांच, वाहन जब्त
घटना की सूचना अस्पताल मेमो के जरिए तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा कराया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अपाची बाइक और नई चेचिस वाहन की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि अपाची चालक और सवार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

हादसे के बाद नई चेचिस वाहन का चालक मौके से भागने की फिराक में था, लेकिन मौके पर मौजूद स्थानीय युवक चंदन ने तुरंत आसपास के लोगों को सूचना दी और ग्रामीणों की मदद से फरार हो रहे वाहन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. हादसे में शामिल अपाचे मोटरसाइकिल (UP-64 AW 7110) को भी थाने में जब्त कर लिया गया है और पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है.