सुल्तानपुर में दर्दनाक हादसा: हाईवे पर पलटी पिकअप, 12 घायल, 1 की मौत

सुल्तानपुर : गोरखपुर हाईवे पर रामायण होटल एवं क्लिक होटल के बीच में पिकअप टायर फटने से पलट गई और उसमे बैठे हुए 12 व्यक्ति चोटिल हो गए जिन्हें तत्काल ट्रामा सेंटर दर्शन नगर लाया गया. इस दौरान घायलों में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. 11 घायलों को तत्काल ट्रामा सेंटर दर्शन नगर लाया गया जिनका इलाज चल रहा है.

Advertisement

कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक रामप्रताप उम्र 62 पुत्र नायाब निवासी शेखपुर थाना कादीपुर जिला सुल्तानपुर का रहने वाला था.उसके परिवार को रात में ही सूचना दे दिया गया है। घायलों में अधिकांश सुल्तानपुर और आजमगढ़ और प्रतापगढ़ के रहने वाला

घायलों का विवरण

उमेश यादव पुत्र राम यश उम्र 45 वर्ष निवासी छितवन पुर थाना चांदा सुल्तानपुर

रामजी यादव पुत्र जगदेव यादव उम्र 55 वर्ष निवासी मदारपुर जिला प्रतापगढ़

छिनक पुत्र नागा उम्र 35 वर्ष निवासी नौगढ़ थाना नौगढ़ जनपद सिद्धार्थ नगर

मोटा देवी पत्नी कन्हैयालाल उम्र 60 वर्ष निवासी मेहंदीपुर जाना बाजार थाना तारून अयोध्या

सन काली पत्नी मुन्नालाल उम्र 52 वर्ष निवासी सुल्तानपुर कला थाना मोतीपुर सुल्तानपुर

हर्ष पुत्र अनिल कुमार शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी चौरे बाजार थाना बीकापुर अयोध्या

सहज पुत्र बब्बू उम्र 26 वर्ष निवासी सुल्तानपुर जनपद सुलतानपुर

सुनील यादव पुत्र रमेश यादव निवासी प्रतापगढ़ जनपद प्रतापगढ़

गुरुशरण अग्रहरि पुत्र रमाकांत अग्रहरी निवासी सुल्तानपुर सुंदर यादव पुत्र राम नरेश यादव उम्र 56 वर्ष निवासी पदारथपुर उपाध्याय थाना कादीपुर सुलतानपुर

 

राजेन्द्र यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी अदालतपुर उपाध्याय थाना कादीपुर सुलतानपुर.

Advertisements