खड़गवां के पास दर्दनाक हादसा: कार-बाइक की भीषण टक्कर, दो युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहे

प्रतापपुर: प्रतापपुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर शनिवार की शाम एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने राहगीरों को सन्न कर दिया. खड़गवां के पास तेज रफ्तार कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हुई. टक्कर इतनी भयावह थी कि मोटरसाइकिल सवार दो युवक मौके पर ही लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े. उनकी हालत देखकर हर किसी की रूह कांप उठी.

Advertisement1

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद वहां सिर्फ चीख़ और सन्नाटा रह गया. दोनों युवक अचेत अवस्था में पड़े थे, उनके शरीर पर गंभीर चोटें थीं और वे खून से लथपथ दिखाई पड़ रहे थे. लोगों ने तत्काल खड़गवां पुलिस को खबर दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गंभीर हालत में अंबिकापुर जिला चिकित्सालय रवाना किया. डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों युवक अभी भी कोमा जैसी अवस्था में हैं और मौत से संघर्ष कर रहे हैं.

कार के बारे में प्रारंभिक जानकारी मिली है कि वह अंबिकापुर के किसी डॉक्टर की बताई जा रही है. दुर्घटनाग्रस्त कार क्रमांक CG15EA 2004 को खड़गवां पुलिस ने जब्त कर चौकी में खड़ा करवा दिया है. वहीं, मोटरसाइकिल क्रमांक CG29A G2322 पूरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में पाई गई. फिलहाल दोनों घायलों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने आसपास के थानों और गांवों में सूचना भिजवाई है ताकि परिजनों तक खबर पहुंच सके.

दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि टक्कर इतनी तेज थी कि दूर-दूर तक उसकी गूंज सुनाई दी. बाइक सवार युवक सड़क पर बुरी तरह फेंके गए और खून से लथपथ हालत में पड़े रहे. हादसे को देख लोगों के चेहरे पर दहशत साफ झलक रही थी. खबर लिखे जाने तक दोनों युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. पूरे इलाके में इस हादसे को लेकर दहशत और बेचैनी का माहौल है. कौन हैं ये दोनों घायल… कहां से आए थे… और इनकी जिंदगी बचेगी या नहीं, यह रहस्य बना हुआ है.

Advertisements
Advertisement