सुल्तानपुर : जिले में अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. कूरेभार के ईरूल के पास सोमवार को एक मिनी पिकअप ने सड़क किनारे चाय पी रहे दो श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी. हादसे में कोलकाता निवासी 48 वर्षीय नारायण गुप्ता की मौत हो गई, जबकि उनके रिश्तेदार 40 वर्षीय अजित जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना उस समय हुई जब सड़क पर जाम लगा हुआ था. दोनों श्रद्धालु अपनी एक्सयूवी कार से उतरकर सड़क किनारे चाय पी रहे थे. इसी दौरान एक मिनी पिकअप पटरी से निकलते हुए श्रद्धालुओं से टकरा गई. पिकअप के चालक रमन कुमार बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है.
उसने घायलों को तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने नारायण गुप्ता को मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। घटना से आक्रोशित मृतक के परिवार की महिलाओं ने ड्राइवर को पीटा.
सीएमएस डॉ एस. के. गोयल के अनुसार, मृतक की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है. दोनों श्रद्धालु मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले थे. अजित जायसवाल का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में जारी है.