बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर दर्दनाक हादसा, खैरझिटी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर युवक की मौत

GPM : बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर खैरझिटी रेलवे ट्रैक पर एक दुखद घटना सामने आई है.खैरझिटी गांव निवासी बाबूलाल कोल की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. मृतक हाल ही में आंध्र प्रदेश की एक फैक्ट्री से लौटा था. दरअसल सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी.

 

बताया जा रहा है कि शव काफी समय तक ट्रैक पर पड़ा रहा, जिसके ऊपर से कई ट्रेनें गुजरती रहीं. वही गौरेला थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि मृतक कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था.

 

 

घटना में मृतक का शरीर कई हिस्सों में बंट गया। हाथ और पैर अलग-अलग दिशाओं में कट गए, जबकि सिर धड़ से अलग होकर पटरी से दूर जा गिरा.

वही पुलिस ने घटनास्थल पर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

 

Advertisements
Advertisement