झुंझुनूं: चिड़ावा बाईपास पर दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

झुंझुनूं: जिले में चिड़ावा-ओजटू बाईपास पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में श्योपुरा निवासी 32 वर्षीय युवक मनोज कुमार की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक मनोज की बाइक ट्रेक्टर-ट्रॉली से टकरा गई.

Advertisement1

टक्कर लगते ही मनोज सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां से गुजर रहे दो स्कूटी सवार युवकों ने घायल मनोज को तुरंत पास के निजी अस्पताल पहुंचाया. वहां व्यवस्था नहीं मिलने पर वे मनोज को स्कूटी से ही चिड़ावा उप जिला अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही चिड़ावा थाना से एएसआई ओमप्रकाश नरूका टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

Advertisements
Advertisement