गाजियाबाद ट्रैफिक विभाग में तैनात कांस्टेबल विपिन रोजाना की तरह 22 अगस्त को भी अपनी ड्यूटी कर रहे थे. लेकिन उनका क्या पता था की ड्यूटी करते समय मौत उनका पीछा कर रही है.
गाजियाबाद के थाना विजयनगर के मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे पर वह अपनी ड्यूटी करते हुए ट्रैफिक को व्यवस्थित कर रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार आई और विपिन को टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी तेज थी कि विपिन कई फुट उप्पर उछल पड़े.
इलाज के दौरान मौत
आनन फानन में उन को मणिपाल अस्पताल भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. दो दिन पहले तेज रफ्तार एर्टिगा कार ने विपिन कुमार को जोरदार टक्कर मारी थी. टक्कर इतनी भीषण थी कि वह कई फीट हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे थे.
गंभीर चोटों के चलते उन्हें मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी रही, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद वे जिंदगी की जंग हार गए.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना का सीसीटीवी फुटेज पहले ही सामने आ चुका था. फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी कार चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. हादसे के वक्त कार में विनीत और सुमित थे. विनीत कार चला रहा था विनीत गाजियाबाद के थाना मधुबन बापूधाम में हिस्ट्रीशीटर है.
पुलिस ने विनीत और सुमित दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद विनीत और सुमित ने बताया कि वह गाजियाबाद के थाना मधुबन बापूधाम के सदरपुर गांव के रहने वाले हैं और हरियाणा से आ रहे थे गाड़ी की स्पीड तेज थी.
हादसे के सीसीटीवी को देखकर ऐसा लगता है कि यह हादसा नहीं बल्कि जानबूझकर किया गया है क्योंकि कार अचानक से बाएं तरफ आती है और टक्कर मार के भागती है इसी कारण से मुकदमा हत्या के प्रयास का लिखा गया है.