हाथरस : जिले के थाना कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के मंडी समिति के पास हाइवे पर रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया.यहां एक तेज रफ्तार एर्टिगा कार, सामने आ रही बाइक को बचाने के चलते डिवाइडर से टकराकर हाइवे पर ही पलट गई. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों और कार सवार चार लोगों समेत कुल छह लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय पुलिस के द्वारा उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अमेठी निवासी आशीष कुमार, बांदा निवासी धर्मेंद्र, और कानपुर निवासी निशा शर्मा, नेहा, व स्मिता शर्मा के साथ अर्टिगा कार से अलीगढ़ एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.जैसे ही उनकी कार हाथरस के सिकंदराराऊ मंडी समिति के पास हाईवे पर पहुंची, तभी सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस बीच बाइक भी कार की चपेट में आ गई.
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हाईवे पर मौजूद लोगों ने फौरन मदद करते हुए कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को सिकंदराराऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया.इसके साथ ही पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को हाईवे से हटाकर यातायात सुचारू रूप से प्रारंभ कराया.
घायलों में बाइक सवार दोनों युवकों और कार सवार चारों व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार दिया गया.सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.