नीमराना हाइवे पर दर्दनाक हादसा : ड्यूटी से लौट रहे युवक की तेज रफ़्तार वाहन से मौत, व्यक्ति की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस

बहरोड़: नीमराना जयपुर–दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार, दिल्ली की ओर से हाइवे क्रॉस कर रहा एक अज्ञात व्यक्ति तेज रफ्तार गुजरते वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक किसी औद्योगिक कंपनी का कामगार प्रतीत हो रहा है, जो ड्यूटी पूरी कर पैदल हाइवे पार कर रहा था. तभी अचानक तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

सूचना पर पहुंची नीमराना थाना पुलिस ने शव को उठाकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है और मृतक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं. खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी.

Advertisements
Advertisement