पेंड्रा-अमरपुर मार्ग पर दर्दनाक हादसा, फाइनेंस मैनेजर की मौत

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले के पेंड्रा अमरपुर मार्ग का यह पूरा मामला है, जहां बुधवार रात एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार कोतमा निवासी श्रीकांत पांडेय फाइनेंस कंपनी पेंड्रा में कलेक्शन मैनेजर था.

रात को जब श्रीकांत पांडेय अमरपुर से अपने स्टाफ के साथ पेंड्रा की तरफ आ रहा था तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को ठोकर मार दिया और बाइक के पीछे बैठे युवक श्रीकांत पांडेय चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा साथी युवक इस हादसे में बाल बाल बचा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्यवाही करने में जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement