त्योहार पर दर्दनाक हादसा! गौरेला में बाइक मवेशी से भिड़ी, तीन की मौत एक गंभीर

GPM: गौरेला थाना क्षेत्र के बांधामुड़ा बेरियर के पास मुख्य सड़क मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर बैठे एक मवेशी से टकरा गई. बाइक पर सवार चार लोग रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन से खड़गवां जा रहे थे.

 

मृतकों की पहचान दुर्गावती और शनि के रूप में हुई, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, समीर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.गंभीर रूप से घायल सुरेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.उसे बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है.

 

सभी चारों व्यक्ति मनेंद्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर जिले के खड़गवां थाना क्षेत्र के निवासी थे और एक ही बाइक पर सवार थे.हादसे के बाद परिवार में मातम का माहौल है। गौरेला पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

 

वही सुबह भी गौरेला-वेंटकनगर मार्ग पर हर्राटोला पुल के पास बोलेरो और ट्रक की जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.

 

Advertisements