Vayam Bharat

दर्दनाक हादसा! सालढ़ाना में टू-व्हीलर की टक्कर, एक की मौत, तीन घायल

अमरवाड़ा : सालढ़ाना व बटकाखापा सड़क में टू व्हीलर की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें देवराज पिता राजक्रेश धुर्वे 13 साल निवासी सालढ़ाना की मौके पर मौत हो गई. और तीन अन्य लोग घायल हो गए तीनो घायलों को बटकाखापा अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

परंतु बटकाखापा सरकारी अस्पताल में घायलों को कोई भी सरकारी सुविधा नही मिली और ना ही बटकाखापा मे सरकारी डॉक्टर थे. घायलों को हर्रई अस्पताल रेफर किया गया घायल लोगों में लक्ष्मण पिता गोकल धुर्वे 27 साल निवास सालढ़ाना व गोलु पिता चमरसी 28 साल चंपाखेड़ा एंव अविनाश पिता नरेश भलावी 28 साल चंपाखेड़ा शामिल है.

सूचना मिलते ही बटकाखापा पुलिस आनंन – फानन पर मौके पर पहुंची और पुलिस ने 108 निजी वाहन से चारों घायलों को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया.

बटकाखापा अस्पताल में नहीं मिले डॉक्टर जिले मे बैठे अधिकारियों की पोल खोलता बटकाखापा का सरकारी अस्पताल

जिले में बैठे अधिकारी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन हकीकत कुछ और है सालढाना व बटकाखापा सड़क हादसे में घायल हुए तीनो घायलों को बटकाखापा अस्पताल लाया गया. जहां एक भी डॉक्टर उपस्थित नहीं मिले बटकाखापा अस्पताल में यह पहला मामला नहीं है. जिसमें डॉक्टर अनुपस्थित मिलते हैं.

जब भी अस्पताल में कोई भी मरीज आता है तो बिना इलाज कराये घर वापस चला जाता है.क्योंकि इस अस्पताल में डॉक्टर मिलते ही नहीं है. आपको बता दें कि बटकाखापा अस्पताल में बैठे डॉक्टर खुद का निजी क्लीनिक खोलकर बैठे हुए हैं. और खुद के प्राइवेट क्लीनिक में मरीजों का इलाज करते हैं.

सरकारी अस्पताल में गरीब आदिवासी मरे या जिये इन डॉक्टरों को सिर्फ अपना क्लीनिक दिखता है. बटकाखापा पुलिस ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए तुरंत निजी वाहन एवं 100 डायल से घायलों को हर्रई अस्पताल लेकर गए.

Advertisements