शादी से लौटते वक्त दर्दनाक हादसा, बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा, बेटे की मौत

जनपद जौनपुर: जंघई सरायममरेज थानांतर्गत जंघई निवासी संजय गुप्ता अपने पिता सुखरन गुप्ता के साथ शुक्रवार को मियांपुर, सरायममरेज अपनी ससुराल की शादी में शामिल होने गये थे शादी विवाह समारोह संपन्न होने के बाद शनिवार 8 फरवरी रात्रि में करीब 9 बजे वह अपने पिता के साथ घर जंघई लौट रहे थे, कि वारी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने संजय गुप्ता की बाइक में टक्कर मारी.

जिससे संजय और उनके पिता सुखरन सड़क पर गिरकर तड़पने लगे संजय के सीने में गंभीर चोटें आईं जबकि पीछे बैठे उनके पिता सुखरन के सिर और मुंह में चोट लगी.स्थानीय लोगों ने संजय के परिजनों को सूचना दिया तो परिजन पहुंचे और हनुमानगंज में एक अस्पताल में इलाज हेतु संजय और उनके पिता को भर्ती किया जहां पर इलाज के दौरान संजय गुप्ता 43 वर्ष की मौत रविवार सुबह 8 बजे हो गई.

दोपहर में शव घर पहुंचने पर परिजनों एवं संजय की पत्नी, मां, बड़ी बेटी, दोनों बेटों अमित, सुमित एवं तीनों भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.चार भाईयों में सबसे बड़े संजय गुप्ता किराना की दुकान चलाते थे और गल्ला की खरीदारी करते थे उनके निधन से परिजनों, रिश्तेदारों एवं जंघई निवासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी.

परिजनों ने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करवाया सरायममरेज पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करके शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम हेतु प्रयागराज भेज दिया.

Advertisements
Advertisement