छिंदवाड़ा : परासिया थाना क्षेत्र का रहने वाले नामदेव परिवार अपनी मां की तेरहवी भी नही कर पाए.वही इस परिवार पर एक और दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.प्रयागराज से अस्थि विसर्जित करके लौटत समय शुक्रवार की रात 11 बजे करीब सड़क हादसे का शिकार हो गया.
उनकी कार को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.इस हादसे में चाचा-भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई. वही परिवार के अन्य तीन सदस्य घायल हो गए है.जिन्हें इलाज के लिए नागपुर ले जाया गया है.पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है.
जानकारी अनुसार ललित पिता चुन्नीलाल नामदेव उम्र 58 साल परासिया में राममंदिर के पास रहते है.कुछ दिन पूर्व उनकी पत्नी का देहांत हो गया था.उन्हीं की अस्थि विसर्जन करने अपने परिवार के साथ प्रयागराज गए हुए थे.अस्थि विसर्जन करने लौट रहे थे.इस दौरान चौरई के झिलमिली के पास रात 11 बजे करीब एक ट्रक ने टक्कर मार दी.टक्कर इतनी भीषण थी कि चाचा ललित नामदेव और भतीजी लता पति अमित नामदेव उम्र 45 साल की मौके पर ही मौत हो गई.
वही अमित नामदेव, राजकमल नामदेव और सावित्री नामदेव गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची 108 से सभी को जिला अस्पताल लाया गया.जहां घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर कर दिया गया है.पुलिस शनिवार को दोनों शवों की पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एक साथ निकली दो-दो अर्थी
परिवार पर पहले ही दुखों का पहाड़ टूटा हुआ था.इसके बाद उनके परिवार पर एक साथ दो सदस्यों की मौत का पहाड़ टूट गया.एक साथ दो की मौत ने परिवार ही नही अपितु पूरे क्षेत्र की आंखे नम कर दी.एक साथ दो अर्थी देख क्षेत्र के लोग अपने आंसू नहीं रोक पाए.अर्थियों को देख हर किसी की आंखें नम थी.इस हादसे ने पूरे परिवार को झकझौकर रख दिया.
एक ही स्पॉट पर दूसरा हादसा
झिलमिली के इस स्पॉट में पिछले 12 घंटे में यह दूसरा एक्सीडेंट हुआ है.जिसमें पिता-पुत्री की मौत हो गई है.जबकि इसके पूर्व में दो मोटर साइकल की भीषण टक्कर हो गई थी.जिसमें दोनों बाइक सवार की मौत हो गई थी.वी एक युवती सहित दो लोगों को गंभीर चोटें आई है.