हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बुधवार का दिन हादसों भरा रहा. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं और करंट लगने की घटनाओं में कुल 5 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
बुधवार सुबह से लेकर शाम तक 4 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई, जबकि एक व्यक्ति की जान करंट लगने से चली गई. सभी हादसे हाथरस जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना था. वहीं, करंट लगने की घटना में एक व्यक्ति की मौत बिजली के खुले तार के संपर्क में आने से हुई.
पुलिस ने सभी मामलों में कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम होने के बाद मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए. पुलिस हादसों के कारणों की जांच कर रही है और जरूरी कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है.