बागेश्वर : जिले के कपकोट क्षेत्र में नए साल के पहले दिन एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ.तीख के पास एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर पिंडर नदी में गिर गई. इस हादसे में चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है.उनके शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक महिला की तलाश अभी जारी है.
आल्टो कार (संख्या 2676) बदियाकोट से भराड़ी की ओर लौट रही थी.कार में 32 वर्षीय सुंदर सिंह ऐठानी, 30 वर्षीय मुन्ना शाही, 33 वर्षीय नीलम रावत और 30 वर्षीय पूनम पांडे सवार थे.पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तीन शव बरामद कर लिए हैं, लेकिन पूनम पांडे की तलाश जारी है.
सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन विभाग, एसडीआरएफ, और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने बताया कि हादसे की विस्तृत जांच की जाएगी.