बिहार के कटिहार जिले भीषण सड़क हादसे में बीपीएससी शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 2 अन्य शिक्षक के साथ 4 लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस हादसे में शिक्षिका का ढाई माह के बेटे की भी मृत्यु हो गई. मृतिका 3 दिन पहले ही कटिहार जिला आकर शिक्षक के पद पर ज्वाइन किया था. घटना प्राणपुर थाना क्षेत्र के एनएच 81 कुशियारी मोड़ के समीप घटी है.
यहां एक ही ऑटो से उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवाला की शिक्षिका सिंपल कुमारी 24 वर्ष, उसकी नानी प्रतीका देवी 60 वर्ष, शिक्षक प्रशांत झा, संदीप कुमार गुप्ता अपना ड्यूटी खत्म कर कटिहार जा रहे थे. तभी एनएच-81 मुख्य सड़क पर एक तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि ऑटो के फरकच्चे उड़ गए और उसपर सवार सभी लोग कागज की तरह बिखर गए.
वहीं, टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौरे और सभी को सड़क से उठाया. इस घटना में बांका बौसी निवासी शिक्षिका सिंपल और उसके पुत्र युवराज कुमार की मौके पर मौत हो गई. वहीं, अन्य शिक्षक उत्तर प्रदेश निवासी प्रशांत झा, संदीप कुमार गुप्ता व शिक्षिका की नानी प्रतिका देवी और ऑटो चालक जितेंद्र साह गंभीर रूप से घायल हो गए.
सभी घायलों को कटिहार सदर अस्पताल लाया गया गया. सभी की हालत चिंताजनक होने पर बाहर दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज कटिहार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही प्राणपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए दोनों शव को सदर अस्पताल भेज दिया है.
पहुंचे परिजन
देर शाम शिक्षिका के परिजन बांका से कटिहार पहुंच गए हैं. परिजन ने बताया कि इसबार ही मृतिका को शिक्षक की नौकरी मिली थी. 15 मई को स्कूल जाकर अपनी ज्वाइनिंग की थी. साथ में ढाई महीने का बच्चा था, इसलिए उसे संभालने के लिए साथ में अपनी नानी को भी ले गई थी.
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और मृतका के परिजनों को मुआवजा देने तथा तेज रफ्तार वाहन चालकों पर नक़ेल कसने की मांग जिला पदाधिकारी से की. पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम को खत्म किया. घटना के बाद हाइवा चालक फरार है. पुलिस ने दोनों गाड़ी को जब्त कर लिया है.